भर्ती मरीजों से इलाज एवं सुविधाओं का लिया फीडबैक
डीडीयू में सीसी रोड और प्रेरणा कैंटीन खोलने के दिए निर्देश
हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 04 फरवरी 2025 आयुक्त अलीगढ़ मण्डल ,संगीता सिंह ने मंगलवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय (डीडीयू) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों का दौरा कर मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने इलाज और उपलब्ध सुविधाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया।
आपातकालीन वार्ड का निरीक्षण
मण्डलायुक्त ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों चंदनियां की मोना और गूलर रोड निवासी राजेंद्र कुमार वार्ष्णेय से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति जानी। मरीजों ने इलाज से संतुष्टि जताई। इसके साथ ही, उन्होंने आपातकालीन वार्ड में जीवन रक्षक दवाओं के स्टॉक की जांच की, जिसमें सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध मिलीं।
साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने शौचालयों में सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई और तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए। फिजियोथैरेपी वार्ड में मरीजों को उचित इलाज मिलते देखा गया, और मरीजों ने बताया कि उन्हें इस उपचार से राहत मिल रही है।
एक्स-रे एवं सीटी स्कैन सुविधाओं की जांच
एक्स-रे और सीटी स्कैन कक्ष के निरीक्षण में पाया गया कि प्रतिदिन औसतन 100 एक्स-रे और 25-30 सीटी स्कैन किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान एक मरीज सुश्री सरिता की स्कैनिंग हो रही थी, जिसे देखकर मण्डलायुक्त ने सीएमएस को निर्देश दिया कि यदि किसी मरीज की रिपोर्ट में कोई गंभीर समस्या पाई जाए तो उसे तत्काल मोबाइल पर सूचित किया जाए, ताकि वह शीघ्र इलाज करा सके।
एंटी स्नेक वेनम और एंटी रैबीज कक्ष का दौरा
निरीक्षण में पाया गया कि जनवरी माह में सांप काटने का कोई मामला नहीं आया, जबकि कुत्ते काटने के 1019 मामले सामने आए हैं। इनमें जीवनगढ़, क्वार्सी, केलानगर और जमालपुर हॉटस्पॉट क्षेत्र के रूप में चिन्हित किए गए हैं। मण्डलायुक्त ने इस संबंध में नगर आयुक्त एवं वन विभाग को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
दवा वितरण काउंटर पर फीडबैक
मरीजों ने बताया कि सरकारी अस्पताल में सभी दवाएं निःशुल्क मिल रही हैं। हालांकि, कुछ मरीजों ने पर्चा बनवाते समय छुट्टे पैसों की समस्या बताई, जिस पर मण्डलायुक्त ने उन्हें यूपीआई भुगतान प्रणाली का उपयोग करने की सलाह दी।
आयुष्मान हेल्थ कार्ड काउंटर पर व्यवस्था
निरीक्षण के दौरान, बिजौली निवासी 70 वर्षीय राजनलाल आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनवा रहे थे। मण्डलायुक्त ने उन्हें योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं को सरल भाषा में समझाया। आयुष्मान मित्र रवि कुमार ने बताया कि सुबह से अब तक 70 वर्ष से अधिक उम्र के 12 बुजुर्गों के कार्ड बनाए जा चुके हैं।
बाल रोग कक्ष और पैथोलॉजी विभाग की समीक्षा
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. के.के. शर्मा के कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी लाइन देखकर मण्डलायुक्त ने टोकन सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए, ताकि महिलाएं और बच्चे आराम से अपनी बारी का इंतजार कर सकें। पैथोलॉजी विभाग के निरीक्षण के दौरान, उन्होंने 24 घंटे लैब संचालन सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति के निर्देश दिए।
आईसीयू वार्ड का निरीक्षण
मण्डलायुक्त ने आईसीयू का निरीक्षण किया, जहां 13 मरीज भर्ती मिले, जिनमें से 1 मरीज वेंटिलेटर पर था। इसके अलावा, आयुष्मान योजना के तहत 5 बेड आरक्षित किए गए हैं, लेकिन उस समय कोई मरीज भर्ती नहीं था।
चिकित्सालय प्रबंधन को दिए गए निर्देश
निरीक्षण के बाद सीएमएस कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें मण्डलायुक्त ने अस्पताल के बेहतर प्रबंधन के लिए सुझाव मांगे।
एडी हेल्थ डॉ. राजेश कटियार ने चिकित्सालय के मुख्य मार्गों को सीसी रोड में तब्दील करने, परिसर में समुचित सफाई और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, एवं प्रेरणा कैंटीन खोलने का प्रस्ताव दिया।
सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने अतिरिक्त एम्बुलेंस की आवश्यकता बताई, जिस पर मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके अलावा, उन्होंने चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन 100 शैय्या क्रिटिकल केयर यूनिट की प्रगति की भी जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव, जेडी डॉ. अनुपम भास्कर, डॉ. मोहन झा, सीएमएस डीडीयू डॉ. एम.के. माथुर, आईसीयू इंचार्ज डॉ. मनोज शर्मा, आयुष्मान नोडल डॉ. सतेन्द्र कुमार, वरिष्ठ पर्यवेक्षक नीरज शर्मा, फार्मासिस्ट इंचार्ज धर्मेंद्र तोमर सहित अन्य चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।