हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 05 मार्च 2025: मुख्यमंत्री युवा योजना के अंतर्गत ऋण वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यह पाया गया कि अब तक विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा 311 प्रकरणों को स्वीकृति दी गई है, लेकिन केवल 98 युवाओं को ही ऋण प्रदान किया गया है। इस असमानता को दूर करने हेतु निर्णय लिया गया कि 10 मार्च से जिला उद्योग केंद्र आईटीआई रोड औद्योगिक क्षेत्र परिसर में निरंतर ऋण वितरण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
ऋण वितरण शिविर का कार्यक्रम
संयुक्त आयुक्त उद्योग ने बताया कि 10 मार्च को प्रातः 11ः00 से 1ः00 के मध्य बैंक ऑफ बड़ौदा एवं बैंक ऑफ इंडिया से संबंधित आवेदक व शाखा प्रबंधक उपस्थित रहेंगे।
इसी दिन दोपहर 3ः00 बजे से 5ः00 बजे के मध्य पंजाब नेशनल बैंक की गोधा, पड़ियावली, रेलवे लाइन शाखा तथा केनरा बैंक की बिजौली, धनीपुर मंडी, अप्सरा पैलेस, सासनी गेट शाखा के प्रबंधक ऋण वितरण शिविर में भाग लेंगे।
आवेदकों से अपील
संयुक्त आयुक्त उद्योग ने सभी पात्र आवेदकों से अपील की कि वे अपने सभी आवश्यक अभिलेखों के साथ निर्धारित तिथि व समय पर जिला उद्योग केंद्र, आईटीआई रोड औद्योगिक क्षेत्र परिसर में उपस्थित रहें ताकि मौके पर ही उनका ऋण वितरण संभव हो सके। उन्होंने सभी बैंकों के जिला समन्वयक व अग्रणी जिला प्रबंधक से आग्रह किया कि प्रत्येक शाखा से न्यूनतम दो ऋण अनिवार्य रूप से स्वीकृत एवं वितरित कराए जाएं।
निरंतर जारी रहेगा ऋण वितरण शिविर
संयुक्त आयुक्त ने यह भी बताया कि 10 मार्च के बाद भी यह ऋण वितरण शिविर जारी रहेगा। आगामी शिविरों में भाग लेने वाले आवेदकों एवं बैंक शाखाओं की जानकारी पृथक से उपलब्ध कराई जाएगी।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस बैठक में अग्रणी बैंक अधिकारी अनामिका सिंह समेत सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने ऋण वितरण प्रक्रिया को सुचारु बनाने एवं योजना के सफल क्रियान्वयन में पूर्ण सहयोग देने की सहमति जताई।