बीजेपी में सीएम पद की रेस में पार्टी के पांच बड़े नेताओं के नाम

हिन्दुस्तान मिरर: भारतीय जनता पार्टी एक लंबे अर्से बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर रही है. बीजेपी की जीत पर दिल्ली समेत पूरे देश में जशिका माहौल है. पीएम नरेंद्र मोदी भी जश्न में शामिल होने पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं. इस बीच दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, इसे लेकर अटकलबाजियों का दौर शुरू हो गया है.

बीजेपी में सीएम सीएम पद की रेस में पार्टी के पांच बड़े नेताओं के नाम संभावित उम्मीदवारों में शामिल माने जा रहे हैं.

सूत्रों का कहना कि दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की रेस में प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, जितेंद्र महाजन और विजेंद्र गुप्ता आगे चल रहे हैं. हालांकि बीजेपी आलाकमान मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह ऐन वक्त पर नया नाम सामने लाकर चौंक दे तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए.

सीएम पद के दावेदार व परिचय

प्रवेश वर्मा –

सीएम पद की दौड़ में शामिल होने वालों में सबसे पहला नाम प्रवेश वर्मा का बताया जा रहा है. पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा नई दिल्ली सीट पर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद भाजपा के लिए एक प्रमुख व्यक्ति बन गए हैं. प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे व जाट है. उन्होंने बाहरी दिल्ली का होने के बावजूद नई दिल्ली में दम दिखाया है. जाट सीएम बनाने से ग्रामीण दिल्ली, पश्चिम यूपी, हरियाणा और राजस्थान के जाट वोटरों तक मैसेज जाएगा. जीत के बाद वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले हैं.

विजेंद्र गुप्ता –

सीएम पद की रेस में विजेंद्र गुप्ता भी शामिल माने जा रहे हैं. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता है. भाजपा उम्मीदवार ने 37816 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, उन्हें कुल 70365 वोट मिले. वह दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं. बीजेपी का वैश्य चेहरा हैं और आप की लहर की बावजूद पहले भी विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं.

सतीश उपाध्याय –

मुख्यमंत्री पद की रेस में बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय का नाम भी शामिल किया जा रहा है. वे बीजेपी का ब्राह्मण चेहरा हैं. वे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और दिल्ली युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे हैं. वह एनडीएमसी के वाइस चेयरमैन भी रह चुके हैं. इस लिहाज से उनके पास प्रशासनिक अनुभव भी है. उन्होंने संगठन में कई दायित्व संभाल चुके हैं. वह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश के सह प्रभारी रह चुके हैं और आरएसएस के करीबी माने जाते है.

आशीष सूद –

भाजपा नेता आशीष सूद जोकि बीजेपी का पंजाबी चेहरा हैं. वह भी सीएम की रेस में शामिल है. वह पार्षद और दिल्ली बीजेपी के महासचिव रह चुके हैं. अभी गोवा के प्रभारी और जम्मू कश्मीर के सह प्रभारी हैं. जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. उनके केंद्रीय नेताओं के साथ करीबी संबंध है. वह डीयू के भी अध्यक्ष रह चुके हैं.

जितेंद्र महाजन –

रोहतास नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जितेंद्र महाजन की नाम भी सीएम पद की लिस्ट में माना जा रहा है. जीतेंद्र महाजन ने आप की सरिता सिंह को 27902 मतों से पराजित किया है. 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जीतेंद्र महाजन ने 73,873 वोटों के साथ सीट जीती थी…

One thought on “बीजेपी में सीएम पद की रेस में पार्टी के पांच बड़े नेताओं के नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *