राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा रा.ना.वि.परिसर , नई दिल्ली में 28 जनवरी से 5 फ़रवरी 2025 तक रंगमंच मूल्यांकन पाठ्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आवेदन फार्म www.nsd.gov.in पर दिए गए लिंक से डाउनलोड करें।आवेदन फार्म ₹100/- का है। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 रात्रि 11.59 तक है। पाठ्यक्रम के संबंध में शेष जानकारी पोस्टर में निहित है।