अलीगढ़ शहर में 31 दिसंबर को नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया जाएगा। रात 12 बजते ही लोग 2025 का स्वागत करेंगे, जिसके लिए शहर के होटलों और रेस्त्रां में विशेष तैयारियां की गई हैं। सेंटर प्वाइंट इलाके में होने वाली भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन और नो-एंट्री की व्यवस्था की है।
यातायात व्यवस्था:
• शहर के सेंटर प्वाइंट चौराहे की ओर वाहनों का प्रवेश रात 10 बजे से 1 जनवरी रात 2 बजे तक वर्जित रहेगा।
• गांधी आई हॉस्पिटल तिराहा, मैरिस रोड चौराहा, एसबीआई चौराहा, मधेपुरा तिराहा, अतरौली अड्डा सहित विभिन्न प्रमुख स्थानों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
रूट डायवर्जन (शाम 4 बजे से रात 2 बजे तक):
1. एटा चुंगी चौराहा से सभी भारी वाहनों का प्रवेश शहर में प्रतिबंधित रहेगा, वे क्वार्सी चौराहा से महेशपुर, हरदुआगंज, बोनेर आदि रास्तों से जाएंगे।
2. क्वार्सी चौराहा से भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, ये वाहन एटा चुंगी, बौनेर, कमालपुर, महेशपुर से जाएंगे।
3. सारसौल चौराहा से शहर की ओर आने वाले सभी भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा, ये वाहन नादा पुल, खेरेश्वर, भाकरी से होकर जाएंगे।
4. सासनीगेट चौराहा से सभी भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, ये वाहन मथुरा चेन्जर, आगरा चेन्जर होकर जाएंगे।
पार्किंग की व्यवस्था:
• एसबीआई तिराहे के पास रेलवे लाइन की तरफ, रेलवे स्टेशन और अब्दुल्ला गर्ल्स कॉलेज से लाल डिग्गी तिराहे के पास पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
• मैरिस रोड चौराहा से केला नगर की तरफ भी सड़क किनारे पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
बैरियर लगाए जाएंगे:
• गांधी आई हॉस्पिटल तिराहा, मैरिस रोड चौराहा, एसबीआई चौराहा, मधेपुरा तिराहा, अतरौली अड्डा, सिटी माल तिराहा पर बैरियर लगाए जाएंगे।
एंबुलेंस और इमरजेंसी वाहनों को छूट:
एसपी ट्रैफिक मुकेश कुमार उत्तम ने बताया कि एंबुलेंस और इमरजेंसी ड्यूटी में लगे वाहनों को इन प्रतिबंधों से छूट दी जाएगी। साथ ही, यातायात पुलिस के जवान सभी चौराहों पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौजूद रहेंगे, और जिन चौराहों पर पुलिस कर्मी नहीं होंगे, वहां संबंधित थाने की फोर्स तैनात होगी।
इस तरह की व्यवस्थित व्यवस्था से अलीगढ़ में नए साल का जश्न शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाया जा सकेगा