हिन्दुस्तान मिरर :अलीगढ़, 30 जनवरी 2025 : शहीद दिवस के अवसर पर अलीगढ़ कलैक्ट्रेट सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी संजीव रंजन ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन किया। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
देश के प्रति कर्तव्यों के निर्वहन पर जोर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने इस अवसर पर कहा कि हमें वीर शहीदों की सेवा और बलिदान को सदा स्मरण रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद हमें अपने देश को निरंतर आगे बढ़ाने का दायित्व मिला है और हमें अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ निर्वहन करना चाहिए।
अपर जिलाधिकारी नगर के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट के पिता जी के आकस्मिक निधन पर भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
कार्यक्रम में अधिकारियों की उपस्थिति इस शहीद दिवस कार्यक्रम में एडीएम वित्त मीनू राणा, एडीएम न्यायिक अखिलेश कुमार यादव समेत अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने वीर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को और अधिक गंभीरता से निभाने का संकल्प लिया।