हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 11 मार्च 2025: अलीगढ़ मंडल में पेंशन संबंधी मामलों के निस्तारण के लिए पेंशन अदालत का आयोजन 3 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से कमिश्नरी सभागार में किया जाएगा। इस अदालत की अध्यक्षता आयुक्त, अलीगढ़ मंडल, संगीता सिंह करेंगी।
22 मार्च तक करना होगा आवेदन
अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, आगरा मंडल महिमा चंद ने बताया कि पेंशन अदालत में अपने प्रकरणों की सुनवाई के इच्छुक पेंशनर्स एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी निर्धारित प्रारूप पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र को 22 मार्च तक दस्ती रूप में या पंजीकृत डाक के माध्यम से निम्नलिखित पते पर भेजा जा सकता है:
📍 कार्यालय अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, आगरा/अलीगढ़ मंडल, जिलाधिकारी प्रांगण, एम.जी. रोड, आगरा
कहां से प्राप्त करें आवेदन पत्र?
पेंशन अदालत में प्रस्तुत किए जाने वाले आवेदन पत्र का प्रारूप निम्नलिखित कार्यालयों से प्राप्त किया जा सकता है:
✅ मुख्य, वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय – अलीगढ़, एटा, हाथरस एवं कासगंज
✅ अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, आगरा का कार्यालय
✅ पेंशन निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें: www.Pensiondirectorate.up.nic.in
पेंशन अदालत का लाभ उठाने की अपील
अपर निदेशक महिमा चंद ने सभी पेंशनर्स और सेवानिवृत्त कर्मचारियों से पेंशन अदालत में भाग लेकर अपने लंबित पेंशन मामलों का शीघ्र निपटारा कराने का आग्रह किया है।
4o