हिन्दुस्तान मिरर :लखनऊ।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने अपनी 24 सूत्री मांगों को लेकर 31 जनवरी को स्वास्थ्य महानिदेशालय पर धरना देने का ऐलान किया है। संगठन के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो उग्र प्रदर्शन से भी पीछे नहीं हटेंगे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप बडोला और महामंत्री राजेंद्र कुमार सिंह पटेल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि फार्मासिस्ट लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही सकारात्मक कदम नहीं उठाए तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की प्रमुख मांगों में वेतन विसंगति दूर करना, प्रोमोशन नीति में सुधार, ठेका प्रणाली खत्म कर स्थायी नियुक्ति, व उचित भत्तों की मांग शामिल हैं। संगठन के पदाधिकारियों ने सभी फार्मासिस्टों से 31 जनवरी के धरने में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।