हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 29 जनवरी: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के सेंटर फॉर प्रोफेशनल कोर्सेज (सीपीसी) द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ओरिएंटेशन प्रोग्राम में विशेषज्ञों ने छात्रों को वर्तमान भर्ती रुझानों, कॉर्पोरेट अपेक्षाओं और करियर विकास की रणनीतियों पर मार्गदर्शन दिया।
कॉमर्स विभाग में आयोजित इस कार्यक्रम में इन्फो एज (इंडिया) लिमिटेड के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट श्री हितेश दरगन, कैम्पस रिक्रूटमेंट मैनेजर श्री ऋषभ शुक्ला और एएमयू के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी साद हमीद ने अपने विचार साझा किए। वक्ताओं ने आकर्षक रिज्यूम तैयार करने, जॉब इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करने और इंटर्नशिप के महत्व पर चर्चा की।
साद हमीद ने उभरते जॉब मार्केट, करियर प्लानिंग और कौशल वृद्धि की जरूरतों पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को पेशेवर दुनिया में अनुकूलनशीलता, नेटवर्किंग और सतत सीखने की अहमियत समझाई।
कार्यक्रम के इंटरएक्टिव सत्र में छात्रों ने सही करियर पथ चुनने, सॉफ्ट स्किल्स सुधारने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर सवाल पूछे। कार्यक्रम का संचालन सीपीसी के शिक्षकों—डॉ. जुहैब अहमद, डॉ. अम्मार अली, डॉ. फतेह मोहम्मद खान और डॉ. शाहजर अली खान—द्वारा किया गया।