Aligarh : 24 जनवरी: गणतंत्र दिवस के अवसर पर अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के राजा महेंद्र प्रताप सिंह एएमयू सिटी स्कूल में एक विशेष कविता पाठ प्रतियोगिता (बैत बाजी) का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों की टीमों ने उर्दू कविता का प्रदर्शन किया, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उर्दू नारे और कविताओं के योगदान को प्रमुख रूप से प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. मोहम्मद फैयाजुद्दीन ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उर्दू साहित्य और कविता के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उर्दू नारे और कविताओं ने स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही, उन्होंने सर सैयद अहमद खान की उर्दू साहित्य और कविता को आगे बढ़ाने में दी गई योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर उन्होंने बैत बाजी की परंपरा को पुनर्जीवित करने की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से उर्दू साहित्य को एक नई दिशा मिल सकती है।
प्रतियोगिता में राजा महेंद्र प्रताप सिंह एएमयू सिटी स्कूल की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) को दूसरा और सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज) को तीसरा स्थान मिला।
इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. शाहिद जलील, सईद अनवर सिद्दीकी, डॉ. फैजुर रहमान, सांस्कृतिक समन्वयक शाजिया कमर और अबू हमजा की टीम ने किया। कार्यक्रम का समापन आयशा तबस्सुम के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।