हिन्दुस्तान मिरर: 27 फरवरी प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाई कर्मियों से संवाद कर उनके योगदान की सराहना की। अरैल घाट पर आयोजित सफाई अभियान में मुख्यमंत्री स्वयं झाड़ू लेकर सफाई करते नजर आए। उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाई कर्मियों की मेहनत के बिना महाकुंभ का सफल आयोजन संभव नहीं था। उन्होंने सभी कर्मियों को सम्मानित करते हुए स्वच्छता को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “महाकुंभ को स्वच्छ और भव्य बनाने में सफाई कर्मियों का अमूल्य योगदान रहा है।” वहीं, ब्रजेश पाठक ने भी कर्मियों की मेहनत की प्रशंसा की और भविष्य में ऐसे अभियानों को निरंतर जारी रखने की अपील की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, श्रद्धालु और स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।