हिन्दुस्तान मिरर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में तीन युद्धपोत—INS सूरत, INS नीलगिरि और INS वाघशीर—देश को समर्पित किए। INS सूरत प्रोजेक्ट 15B के तहत निर्मित चौथा स्टेल्थ गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर है। INS नीलगिरि प्रोजेक्ट 17A के तहत पहला स्टेल्थ फ्रिगेट है। INS वाघशीर प्रोजेक्ट 75 की छठी स्कॉर्पीन-क्लास डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी है। इन युद्धपोतों के शामिल होने से भारतीय नौसेना की समुद्री सुरक्षा क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “तीन अग्रणी नौसैनिक युद्धपोतों के शामिल होने से रक्षा क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनने की हमारी कोशिशों को मजबूती मिलेगी तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारा प्रयास बढ़ेगा।”
इन युद्धपोतों में महिला अधिकारियों और नाविकों के लिए विशेष सुविधाएं बनाई गई हैं, जो भारतीय नौसेना में समानता को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम है।
इन युद्धपोतों के समर्पण के साथ, भारतीय नौसेना की ताकत में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है, जिससे देश की समुद्री सीमाएं और अधिक सुरक्षित होंगी।