अलीगढ़, 01 फरवरी 2025 (हिन्दुस्तान मिरर): ज़िले में जायद 2025 के तहत त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संकर मक्का बीजों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकारी कृषि बीज भंडारों पर स्टॉल लगाकर बीज वितरित किए जाएंगे।
पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर किसानों को लाभ
जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किसानों को बीज उपलब्ध कराया जाएगा। किसानों को बीज की पूरी कीमत चुकानी होगी, जिसके बाद अनुदान की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी।
50% तक अनुदान का लाभ
योजना के तहत सामान्य वितरण में बीज मूल्य का 50% या 150 रुपये प्रति किलोग्राम (जो भी कम हो) अनुदान के रूप में दिया जाएगा। वहीं, प्रदर्शन वितरण के तहत प्रति एकड़ 8 किलोग्राम बीज की दर से अधिकतम 2080 रुपये तक की सब्सिडी अनुमन्य होगी।
कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे इस योजना का अधिकतम लाभ उठाएं और समय से सरकारी कृषि बीज भंडारों से संकर मक्का बीज प्राप्त करें।