हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़ 25 फरवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कुरानिक अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित कुरान विस्तार व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत “कुरानः और विविध भाषाएँ” शीर्षक से एक सत्र का आयोजन किया गया।
अतिथि वक्ता, उर्दू विभाग के प्रोफेसर जियाउर रहमान सिद्दीकी ने दुनिया भर में भाषाओं, संस्कृतियों और सभ्यताओं पर कुरान के गहन प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कैसे प्राचीन अरबी में अवतरित कुरान ने विभिन्न युगों में भाषाई विद्वता को नया आकार दिया है।
केंद्र के निदेशक प्रोफेसर अब्दुर रहीम किदवई ने कुरान के सार्वभौमिक भाषाई महत्व और बौद्धिक परंपराओं में इसकी स्थायी भूमिका के बारे में जानकारी दी।
डॉ. अरशद इकबाल ने कार्यक्रम का संचालन किया और अदीबा ताज ने धन्यवाद ज्ञापित किया।