जिलाधिकारी की अध्यक्षता में श्री अन्न को बढ़ावा देने के लिए रोड शो का हुआ आयोजन

हिन्दुस्तान मिरर अलीगढ़, 30 जनवरी 2025 जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में गुरूवार को कलैक्ट्रेट में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन-न्यूट्री सीरियल्स घटक योजनान्तर्गत श्री अन्न (मिलेट्स) के प्रचार-प्रसार के लिए एक जनपद स्तरीय रोड-शो का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने इस रोड-शो का शुभारम्भ हरी झंडी दिखाकर किया।

https://hindustanmiror.com/wp-content/uploads/2025/01/01.mp4

डीएम की अपील: श्री अन्न को अपने भोजन में शामिल करें

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जनपदवासियों से अपील की कि वे अपने दैनिक आहार में कम से कम एक मिलेट्स या मोटे अनाज को शामिल करें। उन्होंने कहा कि जिले में बाजरा प्रमुख मिलेट्स है और इसका उत्पादन भी अच्छा है, इसलिये इसे बढ़ावा देना आवश्यक है। डीएम ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत सरकार किसानों को निःशुल्क बीज उपलब्ध करा रही है, जिससे मिलेट्स की पैदावार को बढ़ाया जा सके।

उप कृषि निदेशक की जानकारी:

उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने बताया कि इस रोड-शो का मुख्य उद्देश्य श्री अन्न (मिलेट्स) की विभिन्न फसलों जैसे- सावां, कोदो, कुटकी, कंगनी, रागी, ज्वार और बाजरा के बारे में किसानों को जागरूक करना था। इसके अलावा, आम लोगों को इन फसलों के उपभोग के प्रति भी जागरूक किया गया।

रोड-शो का मार्ग और सहभागिता:

यह रोड-शो कलैक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर सेन्टर प्वाइंट होते हुए मेरिस रोड, केला नगर चौराहा से होते हुए क्वार्सी कृषि फार्म परिसर पर समापन हुआ। इस रोड-शो में उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा अलीगढ़ मण्डल सतीश मलिक, जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. दिव्या मौर्या, उप सम्भागीय कृषि अधिकारी कोल संतोष कुमार प्रभाकर, और कृषि विभाग के समस्त कर्मचारी सहित लगभग 400 प्रबुद्ध नागरिकों ने सहभागिता की।

प्रबुद्ध नागरिकों का रूझान:

इस आयोजन में प्रबुद्ध नागरिकों का विशिष्ट रूझान देखने को मिला, जिससे यह स्पष्ट होता है कि जनपद में श्री अन्न को बढ़ावा देने के प्रयासों को लेकर लोगों में जागरूकता और उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *