विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ आयोजन
हिन्दुस्तान मिरर :अलीगढ़, 11 फरवरी 2025 जिले के किसान भाईयों को कृषि यंत्रों के वितरण हेतु प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजीड्यू (ब्त्ड) एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना के तहत चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। यह चयन विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति (डीएलईसी) द्वारा ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया।
370 किसानों ने कराई बुकिंग, 98 यंत्रों के लिए हुआ चयन
इस योजना के अंतर्गत जिले में 21 जनवरी से 04 फरवरी तक किसानों ने कृषि यंत्रों की बुकिंग कराई। कुल 98 कृषि यंत्रों के लिए 370 किसानों ने आवेदन किया था, जिसमें से चयन प्रक्रिया में 11 रोटावेटर, 06 स्ट्रा रीपर, 06 हैरो, 05 कल्टीवेटर, 04 कस्टम हायरिंग सेंटर (ग्रामीण उद्यमी), 10 पावर ऑपरेटेड चैफ कटर, 05 पोटेटो डीगर, 01 फार्म मशीनरी बैंक, 02 कंबाइन हार्वेस्टर विद सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, 01 सुपर सीडर एवं 01 रीपर कम बाइंडर के लाभार्थियों का चयन किया गया।
इन लाभार्थियों को मिला अनुदान
फार्म मशीनरी बैंक:
- एफपीओ मॉ कपूरी देवी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (जवां) को 80% अनुदान के लिए चयनित किया गया।
कंबाइन हार्वेस्टर विद सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम (40% अनुदान):
- श्रीमती पुष्पा देवी (ग्राम कस्तरी वैश्य, विकास खंड जवां)
- मुकेश (ग्राम कासिमपुर नगरी, विकास खंड बिजौली)
कस्टम हायरिंग सेंटर (ग्रामीण उद्यमी) – 40% अनुदान:
- जगवीर सिंह (ग्राम निसूजा, विकास खंड खैर)
- बबलू (ग्राम असरोई, विकास खंड इगलास)
- श्रीमती चंद्रवती (ग्राम मलिकपुरा, विकास खंड जवां)
- जुगेन्द्र (ग्राम लालगढ़ी, विकास खंड टप्पल)
रोटावेटर (50% अनुदान):
- विनोद कुमार (ग्राम आलमपुर सुबकरा, विकास खंड जवां)
ई-लॉटरी से हुआ निष्पक्ष चयन
इस पूरी चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ई-लॉटरी प्रणाली का उपयोग किया गया, जिससे सभी किसानों को समान अवसर मिला। यह योजना जिले के किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों से लैस करने और खेती की उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से चलाई जा रही