हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 12 मार्चः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एएमयू एबीके हाई स्कूल (गर्ल्स) की छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस परएक विशेष साइकिलिंग कार्यक्रम में भाग लिया।
एएमयू की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता, शारीरिक फिटनेस और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था। उत्साह और दृढ़ संकल्प से भरे युवा साइकिल चालक फैज गेट से एएमयू प्रॉक्टर ऑफिस तक गये और वापस आए तथा लैंगिक समानता और सक्रिय जीवन शैली के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करते हुए जोशीले नारे लगाए।
उद्घाटन कार्यक्रम मेंएएमयू एबीके हाई स्कूल (गर्ल्स) की उप प्राचार्य डॉ. सबा हसन ने महिलाओं कल्याण की संस्कृति को बढ़ावा देने में ऐसी पहलों के महत्व पर जोर दिया।
एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मोहम्मद मोहसिन खान ने इस पहल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब सभी आयु वर्ग की महिलाएं अपने स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए सक्रिय कदम उठा रही हैं, जो फिट इंडिया मूवमेंट के लिए एक उत्साहजनक संकेत है।
उन्होंने एएमयू एबीके हाई स्कूल (गर्ल्स) को मेजबान संस्थान के रूप में चुनने के लिए युवा मामले और खेल मंत्रालय के एनएसएस निदेशालय के प्रति आभार व्यक्त किया।
खेल शिक्षक शमशाद निसार और अन्य लोगों ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।