हिन्दुस्तान मिरर :भारतीय रेलवे ने कटरा और बडगाम रेलवे स्टेशनों के बीच 22 बोगियों वाली ट्रेन का सफल परीक्षण किया है, जो कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली रेल लाइन पर पहला सफल ट्रायल है।
यह परीक्षण 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना (USBRL) के तहत हुआ, जिसमें ट्रेन नदियों और पहाड़ों से होकर गुजरी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 18 एसी कोच, 2 सामान ढोने वाली बोगियों और दो इंजनों वाली यह ट्रेन सुबह करीब 8 बजे कटरा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई और चार घंटे के भीतर सफलतापूर्वक अपने गंतव्य पर पहुंच गई।
यह परियोजना 1997 में शुरू हुई थी, लेकिन भूवैज्ञानिक, स्थलाकृतिक और मौसम संबंधी चुनौतियों के कारण इसमें देरी हुई। हाल ही में 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लाइन का काम पूरा हुआ है।
इस रूट पर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल भी बना है, जो 1,315 मीटर लंबा और नदी तल से 359 मीटर ऊँचा है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल में किसी तरह की दिक्कत नहीं आई और 26 जनवरी तक ट्रेन को औपचारिक रूप से शुरू करने की तैयारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत तक दिल्ली-श्रीनगर ट्रेन का उद्घाटन कर सकते हैं, जिससे न केवल पर्यटन बल्कि क्षेत्र में व्यापार गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।