अलीगढ़ बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न ,एड. संजय चौधरी ने किया संचालन

hindustan miror :अलीगढ़ बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भव्यता और गरिमा के साथ किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में अलीगढ़ जिला जज संजीव कुमार,
विशिष्ठ अतिथि को-चेयरमैन प्रशान्त सिंह अटल प्रदेश संयोजक विधि प्रकोष्ठ भाजपा , बार काउंसिल ऑफ़ यूपी के चेयरमैन श्री शिव किशोर गौड़ जी,
कार्यक्रम की अध्यक्षता नव निर्वाचित अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने की ।सीजीएम अलीगढ़ सहित कई प्रमुख न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।

एडवोकेट संजय चौधरी ने संचालन से बांधा समां,
कार्यक्रम के आकर्षण और संचालक एडवोकेट संजय चौधरी ने शेर-ओ शायरी से और ख़ुशगवार बना दिया उनके प्रभावी संचालन और अंदाज की सभी ने प्रशंसा की।

https://hindustanmiror.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-02-at-20.14.34_9fa93e17.mp4
एडवोकेट संजय चौधरी ने संचालन से बांधा समां,

नवनिर्वाचित अध्यक्ष का उद्बोधन
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री शैलेंद्र कुमार सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी अधिवक्ताओं का धन्यवाद किया और अलीगढ़ बार एसोसिएशन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प दोहराया।

विशिष्ट अतिथियों और अधिवक्ताओं की उपस्थिति
शपथ ग्रहण समारोह में में मुख्य रूप से गोपाल सिंह राणा एडवोकेट देवेंद्र पाल सिंह जादौन राजकुमार यदुवंशी एड रामप्रताप सिंह संजय प्रताप सिंह विपिन सिंह राणा एडवोकेट वीरेश शर्मा संजय प्रताप सिंह सुभाष चौहान चौधरी तेजवीर सिंह मलखान सिंह प्रवीण नाथ शर्मा राम प्रकाश यादव दीपक बंसल जितेंद्र यादव संजय शर्मा संजय चौधरी योगेंद्र शर्मा लोकेंद्र सिंह विजय भान सिंह राम प्रताप सिंह चौहान महान प्रताप सिंह नरेंद्र सिंह एड देवेंद्र सिंह राघव कैलाश बाबू गुप्ता चौधरी राजेंद्र सिंह जितेंद्र पाल सिंह अजय सिंह चंद्रजीत सिंह बोस पालसिंह एडवोकेट एडवोकेट भुट्टो एडवोकेट पुष्पेंद्र रघुवंशी आशीष मोहन यादव एडवोकेट संजय शर्मा चंद्रमणि कौशिक विनोद रावत विपिन चौधरी सहित समस्त निर्वाचित पदाधिकारी तथा सैकड़ो अधिवक्तागण उपस्थित जिन्होंने बृजेश कुमार सिंह की फोटो पर पुष्प अर्पीटकर श्रद्धांजलि दी सभी सभा में उपस्थित सभी अधिवक्ताओ नै बृजेश सिंह अमर रहे के नारे भी लगाए
गोपाल सिंह राणा एडवोकेट

इस कार्यक्रम ने अलीगढ़ के विधिक जगत में एक नई ऊर्जा का संचार किया और अधिवक्ताओं के बीच आपसी सहयोग और समर्पण का संदेश दिया।

One thought on “अलीगढ़ बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न ,एड. संजय चौधरी ने किया संचालन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *