हिन्दुस्तान मिरर अलीगढ़ 13 फरवरी 2024 जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रोहित कुमार ने जिले के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि सहायक उपकरण जैसे कि ट्राईसाइकिल, व्हीलचेअर, बैशाखी, कान की मशीन, वॉकर, वॉकिंग स्टिक (छडी), दृष्टिबाधितों के लिए स्मार्ट केन (छडी), ब्रेल किट, मानसिक मन्दित बच्चों के लिए एम0आर0किट आदि एवं हाथ या पैर कटे होने की दशा में कृत्रिम हाथ व पैर लगाये के लिये विभागीय वेबसाइट divyangjanup.upsdc.gov.in पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने आवेदन सम्बन्धी पात्रता की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक को पिछले तीन वर्षाे में किसी उपकरण का लाभ नहीं मिला होना चाहिए, आवेदक की दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम न हो। ग्रामीण क्षेत्र आवेदक के पास में 46080 रूपये वार्षिक एवं शहरी क्षेत्र में 56460 रूपये वार्षिक से कम आय प्रमाण पत्र होना चाहिये। आवेदनकर्ता का स्वयं का आधार कार्ड एवं दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाली नवीनतम फोटो होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आवेदक अपना आवेदन ऑनलाइन करने के बाद सभी प्रमाण पत्र संलग्न कर उसकी हार्डकॉपी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय कक्ष सं0-जी-08, विकास भवन, अलीगढ़ मे किसी भी कार्य दिवस में जमा कराना आवश्यक है।