पीटीए मार्ग: अलीगढ़-पलवल सेक्शन में भू-अर्जन प्रभावित 19 ग्रामों में 20 फरवरी से बंटेगा प्रतिकर
शिविरों के माध्यम से होगा वितरण, एडीएम प्रशासन ने दिए निर्देश अलीगढ़, 19 फरवरी 2025 (सू0वि0): राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-334 के अलीगढ़-पलवल सेक्शन के निर्माण और चौड़ीकरण के चलते भू-अर्जन से प्रभावित 19 ग्रामों के भू-स्वामियों को प्रतिकर राशि वितरित की जाएगी। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज कुमार ने जानकारी दी कि तहसील खैर के प्रभावित गांवों…