महामना मालवीय के आदर्शों से प्रेरणा लें – महापौर

उपजा के तत्वाधान में कृष्णांजलि नाट्यशाला में संगोष्ठी आयोजित

हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़ 23 फरवरी: उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के तत्वाधान में रविवार को कृष्णांजलि नाट्यशाला में “महामना पंडित मदन मोहन मालवीय का देश के विकास में योगदान” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर प्रशांत सिंघल, एमएलसी डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह, और पूर्व महापौर सावित्री वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता उपजा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री पंकज धीरज ने किया।

मालवीय के आदर्शों पर चलने का आह्वान

मुख्य अतिथि महापौर प्रशांत सिंघल ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सत्य के मार्ग पर चलते हुए प्रगति करें और महामना मालवीय के आदर्शों से प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि इस मार्ग में कठिनाइयाँ आएंगी, लेकिन सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता।

मुख्य वक्ता एमएलसी डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि समाज सेवा के लिए अहंकार छोड़ना होगा, जैसा कि मालवीय जी ने किया। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना कर हजारों युवाओं को शिक्षित किया और एक आंदोलन की नींव रखी।

पूर्व महापौर सावित्री वार्ष्णेय ने कहा कि मालवीय जी मानव में ईश्वर के दर्शन करते थे। वे सहनशील और निष्काम कर्मयोगी थे।

महामना का योगदान

शिक्षाविद् डॉ. गिर्राज किशोर ने मालवीय जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे पहले और अंतिम व्यक्ति थे, जिन्हें “महामना” की उपाधि से विभूषित किया गया।

शिक्षाविद् डॉ. वी.पी. पांडेय ने कहा कि मालवीय जी हिंदी भाषा के प्रबल समर्थक थे और उन्होंने लॉर्ड मैकाले द्वारा लागू अंग्रेजी शिक्षा प्रणाली का विरोध किया।

शिक्षाविद् डॉ. कमल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मालवीय जी ने “सत्यमेव जयते” का नारा दिया और कई शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की।

विशेष वक्ताओं के विचार

कार्यक्रम प्रभारी डॉ. राकेश सक्सेना और भाजपा नेता नंद कुमार नवमान ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपजा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा कि मालवीय जी इच्छाशक्ति के धनी थे और सनातन धर्म की रक्षा के लिए जीवन भर संघर्षरत रहे। ऐसे मनीषियों से युवाओं को प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए।

अतिथियों का सम्मान

इस अवसर पर उपजा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा और जिला कोषाध्यक्ष तेजवीर सिंह चौहान ने सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।

उपस्थित गणमान्यजन

कार्यक्रम में सुशील तोमर, विशाल नारायण शर्मा, मनोज शर्मा, सुशील शर्मा, रवि कुमार सिंह, उपजा हाथरस के जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, पी.एन. वर्मा, धर्मेंद्र चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *