हिन्दुस्तान मिरर:अलीगढ़, 25 फरवरी 2025: जिले में बर्ड फ्लू (एवियन इंफ्लूएंजा) संक्रमण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक 27 फरवरी को शाम 5:30 बजे कलैक्ट्रेट सभागार में होगी।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. दिवाकर त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से समय पर पहुंचने का अनुरोध किया है, ताकि बर्ड फ्लू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जा सकें।
जिले में बर्ड फ्लू संक्रमण की किसी भी आशंका को देखते हुए यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। प्रशासन की ओर से इस संक्रमण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने और आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।