हिन्दुस्तान मिरर | 02-03-2025 सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, जनता रोड, सहारनपुर ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज “शेराथन” का आयोजन किया। यह कार्यक्रम महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नवाबगंज चौक स्थित कंपनी गार्डन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे सहारनपुर के मेयर डॉ. अजय सिंह एवं सुरेंद्र मोहन चावला द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। सहारनपुर के विभिन्न वर्गों—महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों और बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ इस मैराथन में भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी माताओं, बहनों, पत्नियों और बेटियों के सम्मान में दौड़ लगाई।
प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित
मैराथन में सभी प्रतिभागियों ने महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता को चार श्रेणियों में विभाजित किया गया—पुरुष, महिला, बुजुर्ग और बच्चे।
पुरुष वर्ग:
• प्रथम: मोहित कुल्हड़
• द्वितीय: विपिन जायसवाल
• तृतीय: शिवम भारती
महिला वर्ग:
• प्रथम: सिल्की
• द्वितीय: महक
• तृतीय: काजल और अंजलि
बुजुर्ग पुरुष वर्ग:
• प्रथम: आज़ाद
• द्वितीय: अमन तनेजा
• तृतीय: मनोज चौहान
बुजुर्ग महिला वर्ग:
• प्रथम: ऋतिका
• द्वितीय: ज्योति
• तृतीय: निशा कालरा
बालक वर्ग:
• प्रथम: दीपांशु
• द्वितीय: जतिन
• तृतीय: पवित्र खुराना
कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रमुख अतिथियों में श्री विवेक मनोचा, नितिन गर्ग, आशीष गर्ग, अभय गौरव, मनोज तनेजा, रवि पाहुजा, राजेंद्र गुप्ता, मनोज खुल्लर, सुनील शर्मा, के. के. गर्ग, सरदार मंजीत सिंह, अशोक छाबड़ा, कुबेर नरूला, अनुभव, गरिमा मनोचा, अवनि गर्ग, और राधा कुंज मॉर्निंग परिवार तथा मॉर्निंग वॉकिंग क्लब के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रशासन का धन्यवाद
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली गुप्ता एवं एडमिन मैनेजर श्री सौरभ पांडेय ने अपने समस्त शिक्षकों, पुलिस प्रशासन और नगरवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक कार्यों को जारी रखने का आश्वासन दिया।
सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। चाहे वह पर्यावरण संरक्षण हो, खेल-कूद हो या सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम—विद्यालय हर क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाता है।