हिन्दुस्तान मिरर: 4 मार्च: अलीगढ़- जिले के गोण्डा थाना क्षेत्र के गांव बसौली में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। शादी के महज पांच दिन बाद ही नवविवाहिता ससुराल से लाखों की ज्वैलरी और नगदी लेकर फरार हो गई।
पीड़ित परिवार के अनुसार, नवविवाहिता ने रात में सभी ससुरालवालों को चाय पिलाई, जिससे वे गहरी नींद में सो गए। इसी का फायदा उठाकर वह घर में रखी करीब 3.15 लाख रुपए की नगदी और लाखों रुपए की ज्वैलरी लेकर फरार हो गई। सुबह जब परिजनों की आंख खुली, तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और बहू गायब थी।
परिवार ने तुरंत घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लुटेरी दुल्हन की तलाश जारी है।