उत्तर प्रदेश विधान परिषद की जांच समिति ने शिक्षा के व्यावसायीकरण पर की समीक्षा
अलीगढ़ द्वारा प्रस्तुत तथ्यों पर असंतोष, लखनऊ में बैठक कराने के निर्देश
हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 12 मार्च 2025: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की शिक्षा का व्यावसायीकरण जांच समिति की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मा0 सभापति एवं सदस्य विधान परिषद डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने की। इस दौरान समिति के सदस्य श्री विजय बहादुर पाठक, श्री अंगद कुमार सिंह, श्री अविनाश सिंह चौहान, प्रो. तारिक मंसूर, उप सचिव धनंजय सिंह सहित जिलाधिकारी संजीव रंजन, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, अपर आयुक्त एवं रजिस्ट्रार राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय वी.के. सिंह, सीडीओ हाथरस सुरेश चंद्र केसरवानी, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसपी क्राइम ममता कुरील, पीडी भाल चंद्र त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी, डीआईओएस डॉ. सर्वदानंद, बीएसए राकेश कुमार सिंह समेत अलीगढ़ व हाथरस के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
समिति का उद्देश्य और समीक्षा
बैठक के दौरान डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह समिति किसी को दोष देने के लिए नहीं, बल्कि अन्त्योदय की भावना को साकार करने के लिए बनाई गई है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में अनुभवों को साझा कर सभी हितधारकों के लिए लाभकारी निष्कर्ष निकालना मुख्य लक्ष्य है।
बैठक में जनपद अलीगढ़ द्वारा प्रस्तुत किए गए तथ्यों से समिति के सदस्य असंतुष्ट दिखे और कहा कि प्रस्तुत जानकारी से कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा है। इस पर मा0 सभापति ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वे व्यक्तिगत रूप से समिति द्वारा प्रदान किए गए एजेंडे के अनुसार संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करें और समिति से आगामी बैठक के लिए तिथि निर्धारित कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगली बैठक लखनऊ में आयोजित की जाएगी।
हाथरस जिले में शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा
सीडीओ हाथरस ने जिले में उपलब्ध शैक्षणिक संस्थानों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया:
- 01 राजकीय और 01 अनुदानित पॉलिटेक्निक
- 13 निजी फार्मेसी कॉलेज
- 01 राजकीय आईटीआई और 48 निजी आईटीआई
- 01 निजी इंजीनियरिंग संस्थान
छात्रों की सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश
बैठक में इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं पर समीक्षा की गई। मा0 सभापति ने निर्देश दिया कि सभी शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों को मात्र 12 रुपये में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में पंजीकृत कराया जाए।
काशन मनी की वापसी और स्कूल मान्यता पर निर्देश
समिति ने इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के समय ली जाने वाली काशन मनी को शत-प्रतिशत वापस करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, विभिन्न बोर्डों द्वारा संचालित स्कूलों की मान्यता की जांच करने और मान्यतानुसार ही कक्षाओं के संचालन का निर्देश दिया गया।
स्कूली वाहनों की निगरानी और सुरक्षा
समिति ने जिले में स्कूली वाहनों की स्थिति की समीक्षा की और पाया कि:
- 15 वर्ष से अधिक पुराने 25 स्कूली वाहनों को बंद किया गया
- 26 बिना पंजीकरण वाले वाहनों का संचालन रोका गया
- सभी स्कूली वाहनों में GPS और CCTV लगाने के निर्देश दिए गए
- चालक, परिचालक और सहायक का पुलिस वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य किया गया
मिड-डे मील की गुणवत्ता की निगरानी
समिति ने मिड-डे मील योजना की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए उच्चाधिकारियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के औचक निरीक्षण कराने के निर्देश दिए।
शिक्षामित्रों की समीक्षा और अनुशासनात्मक कार्रवाई
बैठक में बताया गया कि हाथरस में 1308 शिक्षामित्र कार्यरत हैं, जिनमें से 18 अवैतनिक अवकाश पर हैं और 24 शिक्षामित्र लंबे समय से शिक्षण कार्य नहीं कर रहे हैं। समिति ने ऐसे शिक्षामित्रों को निश्चित समय के भीतर नोटिस जारी कर उनकी सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए।
महाविद्यालयों में फैकल्टी नियुक्ति पर निर्देश
मा0 समिति ने आरएमपीयू से संबद्ध महाविद्यालयों में प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर की 03 माह के भीतर नियुक्ति सुनिश्चित करने और इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया।
प्राथमिक चिकित्सा किट की अनिवार्यता
सभी स्कूलों में अध्ययनरत 0-5, 5-10, 10-15 एवं 15 वर्ष से ऊपर के छात्रों की संख्या के अनुसार प्राथमिक चिकित्सा किट उपलब्ध कराने और इसकी छह माह बाद समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।
राइट टू एजुकेशन (RTE) का अनुपालन
समिति ने सभी बोर्ड के शासकीय एवं निजी विद्यालयों में उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुसार राइट टू एजुकेशन (RTE) के तहत पात्र छात्र-छात्राओं के प्रवेश सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
स्कूल-कॉलेज के आसपास नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध
समिति ने नगर क्षेत्र में 50 मीटर, नगरपालिका क्षेत्र में 75 मीटर एवं ग्रामीण क्षेत्र में 100 मीटर की परिधि में स्कूलों एवं कॉलेजों के आसपास शराब एवं तंबाकू उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। इसके लिए संबंधित प्रधानाचार्यों के माध्यम से शिकायतें प्राप्त कर थानावार अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया।
समिति के निर्देशों के अनुपालन का आश्वासन
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने मा0 समिति का जिले में आगमन पर आभार प्रकट किया और आश्वासन दिया कि जो भी कमियां सामने आई हैं, उन्हें सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और बैठक में दिए गए निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।