हिन्दुस्तान मिरर : अलीगढ़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यालय में बुधवार सुबह दो धमकी भरे पत्र मिलने का मामला सामने आया है। इन पत्रों में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का जिक्र करते हुए उसे एक “ट्रेलर” बताया गया है और आगे “पिक्चर बाकी” होने की चेतावनी दी गई है। साथ ही, पत्र में एबीवीपी, आरएसएस और भाजपा के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है।
गांधी पार्क थाने में दर्ज हुई शिकायत
एबीवीपी कार्यालय के निवासी शैलेंद्र प्रजापति ने गांधी पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सुबह 8:30 बजे जब वे कार्यालय पहुंचे, तो गेट पर दो पत्र चस्पा हुए थे। इन पत्रों को पढ़ने पर पता चला कि इसमें न केवल महाकुंभ से जुड़ी धमकियां दी गई हैं, बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और फलस्तीन के समर्थन में नारे भी लिखे गए हैं।
पत्र में दी गई धमकियां और आपत्तिजनक भाषा
पत्र में एबीवीपी, आरएसएस और भाजपा को निशाना बनाते हुए लिखा गया है:
• “महाकुंभ में लगी आग तो ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है।”
• “अल्लाहा तुम्हारी अम्मियों और बहनों को नहीं छोड़ेगा।”
• “अगर हिम्मत है तो एएमयू (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) आकर दिखाओ।”
• “अब मुस्लिम भाई जाग चुके हैं। अब अपनी अम्मियों और बहनों को बचा सको तो बचा लो।”
एबीवीपी की प्रतिक्रिया
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकुर शर्मा ने पत्रों को “अराजक तत्वों की साजिश” बताया और कहा कि यह न केवल एबीवीपी बल्कि पूरे समाज और देश के लिए खतरे का संकेत है। उन्होंने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी
सीओ (सिटी) राजीव द्विवेदी ने बताया कि एबीवीपी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।
सुरक्षा को लेकर चिंता
इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एबीवीपी ने मांग की है कि इस तरह की साजिशों को रोकने और दोषियों को सख्त सजा देने के लिए प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे।
अलीगढ़ में यह घटना न केवल एबीवीपी बल्कि शहर के अन्य शैक्षणिक और धार्मिक संस्थानों की सुरक्षा के लिए भी एक गंभीर चेतावनी है।
रिपोर्ट : हिन्दुस्तान मिरर