यूपी में 8 आईपीएस अफसरों के तबादले, शासन ने जारी किए आदेश

लखनऊ, 4 मार्च (हिन्दुस्तान मिरर): उत्तर प्रदेश सरकार ने 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

तबादलों की पूरी सूची:

  1. के. एजिल रसन – आईजी, डायल 112, लखनऊ।
  2. मनोज सोनकर – डीआईजी, पीएसी वाराणसी सेक्टर।
  3. शगुन गौतम – एसपी, पीटीसी सीतापुर।
  4. राजेश कुमार सिंह – ज्वाइंट सीपी, वाराणसी।
  5. देवरंजन वर्मा – डीआईजी, रूल्स एंड मैनुअल।
  6. आशीष श्रीवास्तव – डीसीपी, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ।
  7. अपर्णा गुप्ता – डीजीपी मुख्यालय से अटैच।
  8. सूरज कुमार राय – सेनानायक, 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ।

तबादलों का उद्देश्य

राज्य सरकार ने इन तबादलों को प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक प्रभावी और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए किया है। सरकार लगातार पुलिस प्रशासन को बेहतर बनाने के लिए कदम उठा रही है।

सूत्रों के अनुसार, आगे भी कुछ और अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *