हिन्दुस्तान मिरर : अलीगढ़ की साइबर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस अधिकारियों की पहचान का दुरुपयोग कर इंस्पेक्टरों और आम नागरिकों को धमकाते थे। ये आरोपी सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारियों की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) लगाकर थानेदारों को व्हाट्सएप पर कॉल करते थे और उनसे थाने में विभिन्न कार्य करने का दबाव बनाते थे। साथ ही, ये आम जनता को भी फोन कर धमकाते थे।
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद, अलीगढ़ साइबर थाना पुलिस ने इन आरोपियों की तलाश शुरू की और अंततः उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार ने 14 दिसंबर 2024 को इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज की।
आरोपियों की पहचान सोनू पुत्र आदिराम उर्फ यादराम शाक्य, निवासी नवाटेढ़ा थाना बरनहाल, जिला मैनपुरी, और सिमरान पुत्र निसार, निवासी कांशीराम कॉलोनी गोलबाजार, मैनपुरी के रूप में हुई है। ये आरोपी ट्रेनों से मोबाइल चोरी करते थे और फिर उन मोबाइलों और सिम कार्डों का उपयोग कर सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाते थे। इन फर्जी प्रोफाइलों के माध्यम से वे लोगों को फोन कर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देते थे, जिससे लोग डरकर उनकी बात मान लेते थे।
साइबर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों ने चोरी के मोबाइल और सिम कार्डों का उपयोग कर कई लोगों को ठगा है। उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि इस तरह की घटनाओं में कमी आएगी और लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी।
रिपोर्ट : हिन्दुस्तान मिरर