बाराबंकी में 30 लाख की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर :

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से 5.920 किलोग्राम चरस बरामद की गई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹30 लाख आंकी गई है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान:
• सिद्धार्थ कुमार पुत्र अनिल कुमार श्रीवास्तव, निवासी वार्ड नंबर 26, मोहल्ला चंदवारी, थाना मोतीहारी, जनपद पूर्वी चंपारण, बिहार।
• अमित कुमार पुत्र दिलीप कुमार, निवासी वार्ड नंबर 36, आईटीआई कॉलोनी, थाना मुफस्सिल, जनपद पश्चिमी चंपारण, बिहार।

गिरफ्तारी का स्थान और समय:

दोनों तस्करों को अयोध्या-लखनऊ हाईवे के निकट ग्राम छत्रसाल, थाना सतरिख, जनपद बाराबंकी से रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ को नेपाल से मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिल रही थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। 

बरामद सामग्री:
• 5.920 किलोग्राम चरस।
• तीन मोबाइल फोन।
• एक एटीएम कार्ड।
• ₹5,165 नकद।

तस्करी का तरीका:

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नेपाल से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में चरस लाकर पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में इकट्ठा करते थे। जब मात्रा 5-6 किलोग्राम हो जाती, तो इसे बस से गोरखपुर और फिर जयपुर ले जाया जाता था। जयपुर में रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति, जो व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क करता था और खुद को “मिश्रा” बताता था, उनसे माल लेकर भुगतान करता था।

कार्रवाई:

एसटीएफ ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सतरिख, जनपद बाराबंकी में धारा-8/20 (ठ)(ब) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। जयपुर में चरस खरीदने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए जांच जारी है। स्थानीय पुलिस को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *