हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 17 फरवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के यूजीसी मालविया मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र द्वारा ऑस्ट्रेलिया के मोनाश विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एडवर्ड बकिंघम के साथ एक इंटरेक्टिव सत्र का आयोजन किया गया।
प्रो. बकिंघम ने एएमयू के वैश्विक महत्व, इंग्लिश स्पीकिंग फैकल्टी, किफायती शिक्षा और अंतर्राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि उनके लिए मोनाश विश्वविद्यालय में मोनाश टीम का स्वागत करना एक समृद्ध अनुभव था।
एएमयू के कार्यवाहक कुलपति प्रो. जफर महफूज़ नोमानी ने भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों के अंतरराष्ट्रीयकरण और राजस्व सृजन के अवसरों पर चर्चा की। इसके साथ ही, प्रो. आयशा फारूक, डीन, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट ने प्रो. बकिंघम के साथ संभावित डुअल एमबीए कार्यक्रमों पर चर्चा की।
Thanks in favor of sharing such a nice thought, paragraph is
fastidious, thats why i have read it fully