हिन्दुस्तान मिरर: 2 मार्च: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने तेजस्वी यादव के 2025 में महागठबंधन की सरकार बनाने के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में अब कभी ‘लालू राज’ नहीं लौटेगा, क्योंकि जनता सचेत है। गिरिराज सिंह ने कहा, “अपने मन से पुआ पकाने से तेजस्वी यादव को कौन रोकेगा। अपने मन से सरकार बनाना हो तो बना लें। सरकार जनता बनाएगी और जनता को मालूम है कि बिहार में फिर से ‘लालू राज’ नहीं आने वाला है।”
इसके अलावा, महाकुंभ को लेकर लालू यादव के विवादित बयान पर गिरिराज सिंह ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को गाली देना उचित नहीं है और यह समझदार लोगों का काम नहीं है। गिरिराज सिंह ने कहा, “जिसकी जैसी भावना है, वैसी बात बोल रहे हैं। इस पर कोई टीका टिप्पणी नहीं करना है। सनातन को गाली देना कहीं से उचित नहीं है।”
गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और इसके लिए चिंतित हैं। उन्होंने कहा, “लालू यादव से हमारी बहुत कुछ बातें हुई हैं। लालू यादव तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और उसके लिए वह ज्यादा चिंतित दिख रहे हैं।”
इन बयानों से स्पष्ट है कि बिहार की राजनीति में परिवारवाद और धर्म से जुड़े मुद्दों पर तीखी बहस जारी है।