राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के मुक्ताकाश मंच पर वॉइस आफ अलीगढ़ कार्यक्रम

एलएचके द्वारा आयोजित भव्य संगीत प्रतियोगिता

2025 में लय साधना संस्थान द्वारा प्रदर्शनी के मुख्य मंच पर ओपन वॉयस वॉयलिंग गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के बाल कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों और निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध करने का प्रयास किया।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुई। मुख्य अतिथि एस.पी. हाफिज, आर.एम. शर्मा, डॉ. ए.एस. सिंह, जगमोहन सिंह, एडवोकेट डॉ. आलोक कुलश्रेष्ठ और संयोजक अवनी ओझा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अवनी ओझा ने अपने स्वागत भाषण में प्रतियोगिता के उद्देश्य और संगीत की महत्ता पर प्रकाश डाला।

प्रतियोगिता के परिणाम
निर्णायक मंडल में अरुण खरे और दिनेश निराला थे, जिन्होंने गहन विचार-विमर्श के बाद विजेताओं की घोषणा की।

  • जूनियर वर्ग
    • प्रथम: नितिन
    • द्वितीय: ज्योति कश्यप
    • तृतीय: आदित्य मोहन
  • सीनियर वर्ग
    • प्रथम: मेहुल
    • द्वितीय: राकेश गौरे
    • तृतीय: ऋत्विक

विशेष प्रस्तुतियाँ और सम्मान समारोह
कार्यक्रम में बेस्ट सीनियर सिंगर का खिताब फ्लैग ऑफ एयर डॉ. आलोक कुलश्रेष्ठ को दिया गया। पूर्व मुख्य गायक सावित्री जी और बेस्ट सीनियर डॉक्टर का सम्मान डॉ. नरसिंह सक्सेना को दिया गया।

पुरस्कार वितरण और समापन
पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. नरेश सक्सेना, ए.पी. हाकरी, आर.एम. शर्मा, सुजय ओझा और जगमोहन सिंह ने विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अंत में संयोजक अवनी ओझा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *