वाटरशेड विकास यात्रा अभियान का भव्य आयोजन, जल संरक्षण को मिला बढ़ावा

बदायूँ, 27 फरवरी 2025 – कृषि विभाग की भूमि संरक्षण इकाई-बदायूँ द्वारा संचालित वाटरशेड विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के प्रचार-प्रसार हेतु वाटरशेड विकास यात्रा अभियान के अंतर्गत प्रचार वाहन को ब्लॉक प्रमुख आसफपुर श्री ओम कृष्ण सागर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विकास खंड आसफपुर के माइक्रो वाटरशेड तखौरा में फीता काटकर किया गया। इस दौरान प्रभात फेरी, भूमि पूजन, पौधरोपण, श्रमदान एवं जल संरक्षण पर स्कूली छात्रों द्वारा निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेताओं को ब्लॉक प्रमुख द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।

एनएसएस छात्रों ने किया श्रमदान
सिद्ध बाबा इंटर कॉलेज, सराय बरौलिया के एनएसएस छात्रों ने श्रमदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ग्राम तखौरा में पेरीफेरल बांध एवं मार्जिनल बांध का लोकार्पण ब्लॉक प्रमुख एवं ग्राम प्रधान श्री चंद्रगुप्त द्वारा किया गया।

ग्राम कलरावाला में भी जल संरक्षण गतिविधियाँ
ग्राम कलरावाला में भी प्रभात फेरी, भूमि पूजन, पौधरोपण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ग्राम प्रधान सलीम खाँ द्वारा सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान द्वारा नाडेप का लोकार्पण भी किया गया।

मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ने पौधरोपण के महत्व पर जोर देते हुए सभी को वृक्षों को जीवित रखने का संकल्प दिलाया। इस अभियान की जानकारी कंप्यूटर ऑपरेटर नमन माहेश्वरी द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *