कौन बनेगा ज़िलाध्यक्ष अलीगढ ?

हिन्दुस्तान मिरर :अलीगढ़ भाजपा ज़िलाध्यक्ष के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं की दावेदारी

1- वर्तमान ज़िलाध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह के नेतृत्व में पार्टी ने लगातार लोकसभा व खैर उपचुनाव जीतकर ज़िलाध्यक्ष के लिए अपनी दावेदारी मज़बूत की है।
दूसरी बार रिपीट के लिए दावेदारी चर्चा में है।

2- यदि बड़े ब्राह्मण चेहरे की बात करें तो भाजपा के क़द्दावर नेता ,जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा का नाम तेजी से चर्चा में है, उनकी छवि तेज-तर्रार व बेबाक नेता के रूप में अलीगढ़ की राजनिति में प्रचलित है। कार्यकर्ता उन्हे खूब स्नेह करते हैं।इस समय संगठन की धुरी के रूप में कार्य कर रहे हैं।ज़िलाध्यक्ष पद के लिए मज़बूत दावेदारों में से एक हैं।

3- संघ की प्रष्ठभूमि से जिला प्रचारक रहे अब पार्टी में उपाध्यक्ष के रूप में निर्वहन कर रहे गौरव शर्मा संगठन के शुद्ध कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं, उनकी भी दावेदारी ज़िलाध्यक्ष के लिए है।

4- तीसरे बड़े ब्राह्मण चेहरे की बात करें तो सुनील पाण्डेय एक शुद्ध संगठनात्मक व्यक्ति हैं , जिनकी सरल ,शालीन छवि व राजनिति में लम्बा अनुभव कुशल संगठक बनाता है ।ज़िलाध्यक्ष पद के लिए नाम चर्चा में है।

5- दूसरे जाट चेहरे चौ शेर सिंह – पार्टी में प्रदेश संगठन और सरकार के उपक्रमों में उन्हें दायित्व मिले हैं, इनकी छवि भी तेज-तर्रार मानी जाती है। शेर सिंह का नाम भी चर्चा में है।

6- चौधरी देवराज सिंह- पूर्व में पार्टी के ज़िलाध्यक्ष के रूप में सफल कार्यकाल पूर्ण कर चुके हैं, पिछले दो बार से ज़िलाध्यक्ष पद के लिये दावेदारी कर रहे हैं, इस बार चौ देवराज सिंह की दावेदारी मज़बूत दिख रही है।

7- ठाकुर शल्यराज सिंह – पार्टी में लम्बे समय से जुड़े है, पूर्व जिला उपाध्यक्ष और वर्तमान में जिले में कई बड़े कार्यकर्मों के संयोजक के रूप में महती भूमिका निभा रहे हैं। मज़बूत व अडिग इरादों के नेता हैं , क्षत्रिय समाज में ठीक पूछ -परख है।
नाम ज़िलाध्यक्ष पद के लिए नाम प्रकाश में आ रहा है।

8- ठाकुर गोपाल सिंह – पूर्व में ज़िलाध्यक्ष रहे हैं, संगठन में कार्य करने का लम्बा अनुभव , व तेज – तर्रार छवि के नेता हैं
उनका नाम भी पिछली बार चर्चा में था , इस बार दावेदारी कर रहे हैं ।

9- ठाकुर हरेन्द्र सिंह – क्षत्रिय समाज में विशेष पैठ रखते हैं ,4 बार के उपाध्यक्ष व पार्टी के समर्पित व मज़बूत स्तम्भ के रूप में कार्य कर रहे हैं। विपरीत समय में भी पार्टी के साथ खड़े रहे , का भी भी नाम ज़िलाध्यक्ष पद के लिए चल रहा है।

10- ठाकुर सुरेश सिंह – भारतीय जनता पार्टी में जिला मंत्री हैं, तेज व बेबाक़ छवि के कार्यकर्ता हैं, संगठन के सिपाही के रूप में कार्य कर रहे हैं । नाम चर्चा में है ।

11- डॉ गोपाल महेश्वरी – ने वैश्य समाज से दावेदारी की है , सरल – सहज व संगठन में वर्षों का अनुभव रखते हैं । वैश्य समाज में पूरे जिले में पैठ रखते हैं । वर्तमान में जिला महामंत्री के रूप में कार्य देख रहे हैं ने ज़िलाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की है ।

12- मुकेश सिंह लोधी- लोधी समाज से आते हैं, युवा मोर्चा के तेज तर्रार ज़िलाध्यक्ष रहे हैं । पार्टी में लम्बे समय से जुड़े है। युवा के रूप में उनके नाम की भी चर्चा बाज़ार में खूब गर्म है।

13- अवध सिंह बघेल -वर्तमान में जिला मंत्री के रूप में पार्टी में कार्य कर रहे हैं । संगठन के शुद्ध कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने स्वयंम को स्थापित किया है। पार्टी में जमकर पसीना बहाते हैं। दिन हो या रात सिर्फ पार्टी के साथ ।
बघेल का नाम भी चर्चा में हैं।

14 – ज़िलाध्यक्ष पद के लिए ब्लॉक प्रमुख चौ नरेन्द्र सिंह, विधि प्रकोष्ठ के एडवोकेट संजय चौधरी , उपाध्यक्ष उमेश राघव , जवाहर लाल बघेल , भूपेश बघेल , चंद्रमणि कौशिक के नाम विशेष रूप से चर्चा में हैं।

रिपोर्ट : पॉलिटिकल डैस्क, हिन्दुस्तान मिरर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *