हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 19 फरवरी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डॉ. बी. आर. अंबेडकर हॉल में ज्यूरिस बैट कप 25 क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में लॉ फैकल्टी और अंबेडकर हॉल की आठ टीमों ने हिस्सा लिया। रोमांचक मुकाबलों के बाद टूर्नामेंट का समापन फाइनल मैच और शानदार समापन समारोह के साथ हुआ।
फाइनल मुकाबले में 21 बीएएलएलबी (चैथे वर्ष) की टीम ने 20 बीएएलएलबी (अंतिम वर्ष) की टीम को कड़े मुकाबले में हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि, प्रो. फजल-उर-रहमान, अध्यक्ष, एनाटॉमी विभाग, जे.एन. मेडिकल कॉलेज, एएमयू, ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता सिर्फ जीतने से नहीं, बल्कि प्रतियोगिता में भाग लेकर सीखने से भी मिलती है।
टूर्नामेंट के प्रायोजक मो. जुनैद मलिक और हॉल के वार्डनों ने सभी टीमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और छात्रों से खेलों में निरंतर उत्कृष्टता बनाए रखने का आह्वान किया।
इससे पूर्व उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि और डॉ. बी. आर. अंबेडकर हॉल के प्रोवोस्ट, प्रो. मोहम्मद तारिक, ने छात्र जीवन में शारीरिक प्रशिक्षण के महत्व पर जोर दिया। पुरस्कार वितरण के दौरान उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की प्रशंसा की।
डॉ. बी. आर. अंबेडकर हॉल के क्रिकेट कप्तान मो. हारिस ने टूर्नामेंट के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि श्री अमजद ने कार्यक्रम का संचालन किया।