रेलवे भर्ती बोर्ड ने भारतीय रेलवे में टीजीटी, पीजीटी सहित कुल 1036 पदों पर नियुक्ति के लिये नोटिफिकेशन जारी किया है। आरआरबी रिक्रूटमेंट 2025 में विभिन्न विषयों के पीजीटी के 187 पद, टीजीटी के 338 पद, और प्राइमरी टीचर के 188 पद शामिल हैं। इसके अलावा लाइब्रेरियन के 10 पद, जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के 130 पद, साइंटिफिक असिस्टेंट/ट्रेनिंग के 2 पद, पब्लिक प्रोसिक्यूटर के 20 पदों के साथ अन्य शेष पद है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर 06 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। अधिक जानकारी और ऑनलाइन अप्लाई के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/railwayboard देखें।