स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पात्र एवं जरूरतमंदों को दिया जाए – डीएम
हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 29 जनवरी 2025 (सू0वि0): जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं प्रदत्त सुविधाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी जरूरतमंदों को शासन की योजनाओं का पूर्ण लाभ मिलना चाहिए। साथ ही, अस्पतालों में मरीजों को समुचित इलाज मिल सके, इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर या मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता होने पर प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा।
खैर और छर्रा में स्वास्थ्य सेवाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी
बैठक में जिलाधिकारी ने खैर में एक्स-रे एवं छर्रा में पैथोलॉजी सुविधाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए। वहीं, संस्थागत प्रसव की समीक्षा में जिला महिला चिकित्सालय समेत छर्रा, बिजौली, गभाना, बेसवां, महफूजनगर एवं पला साहिबाबाद में कम प्रसव दर को देखते हुए आशा कार्यकर्ताओं को लक्ष्य निर्धारित करने और अधिक से अधिक महिलाओं को अस्पताल में प्रसव कराने के निर्देश दिए।
जननी सुरक्षा योजना और मातृ मृत्यु दर की समीक्षा
जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लाभार्थियों के लंबित भुगतान जल्द से जल्द खातों में हस्तांतरित किए जाएं।
साथ ही, प्रसव के दौरान मातृ मृत्यु दर की समीक्षा करते हुए बताया गया कि पिछले महीने जेएनएमसी में 11 महिलाओं की मृत्यु हुई। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण स्वास्थ्य जांच कराने के बाद ही प्रसव कराया जाए, ताकि मृत्यु दर को न्यूनतम किया जा सके।
पुरुष नसबंदी अभियान को बढ़ावा देने के निर्देश
परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा में जिलाधिकारी ने पुरुष नसबंदी का प्रतिशत कम पाए जाने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि शिक्षकों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं संभ्रांत नागरिकों की मदद से जागरूकता अभियान चलाया जाए, ताकि इस लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
अंधता निवारण और आयुष्मान योजना की प्रगति
अंधता निवारण योजना की समीक्षा के दौरान सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि जिले में 45,717 लक्ष्य के सापेक्ष 28,756 रोगियों का उपचार किया जा चुका है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अगले दो माह में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाए।
आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा में बताया गया कि जिले में 27 सरकारी एवं 55 निजी अस्पताल योजना से जुड़े हुए हैं। जिले में 12,75,513 आयुष्मान कार्ड धारक हैं, जिनमें से 9,882 कार्डधारक 70 वर्ष से अधिक आयु के हैं। अब तक 1,54,194 मरीज योजना का लाभ ले चुके हैं, जिससे जिले की प्रदेश में 11वीं रैंक है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं और आशाओं का लंबित भुगतान समय से किया जाए।
ग्राम स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति सुधारने के निर्देश
ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति के तहत जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ग्रामों में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ-सफाई एवं मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाए।
आरसीएच पोर्टल की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि सभी नवजात शिशुओं का 100% पंजीकरण कराएं, ताकि उन्हें उचित स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार होगा
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के अंतर्गत 10 फरवरी को कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यापक प्रचार-प्रसार कर 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाए।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, डीपीओ केके राय, डीएमओ डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ, एडीआईओएस मनोरमा ठाकुर समेत सभी सीएमएस, एमओआईसी एवं चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।