हिन्दुस्तान मिरर :मुजफ्फरनगर।
पूर्व मंत्री सईदुज्जमां के बेटे और कांग्रेस नेता सलमान सईद पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। विद्युत विभाग की जांच टीम ने उनकी शिक्षण संस्था में अवैध तरीके से बिजली चोरी होते पाई, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
विद्युत विभाग की जांच में चोरी पकड़ी गई
विद्युत विभाग की टीम ने पुरकाजी स्थित दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित एसएम डिग्री कॉलेज में जांच की। इस दौरान टीम को कॉलेज में अवैध तरीके से तार डालकर बिजली चोरी होते मिली। एसडीओ विद्युत कपिल मुनि ने बताया कि शिकायत मिलने पर छापेमारी की गई थी, जिसमें चोरी की पुष्टि हुई।
मुकदमा दर्ज, कॉलेज प्रबंधन पर आरोप
इस मामले में कॉलेज के मैनेजर और कांग्रेस नेता सलमान सईद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह शिक्षण संस्था दिवंगत पूर्व विधायक सईद मुर्तजा की स्मृति में संचालित की जाती है। ट्रस्ट के माध्यम से संस्था का संचालन किया जाता है।
सलमान सईद की सफाई
इस मामले पर सलमान सईद ने सफाई देते हुए कहा कि संस्थान का इस प्रकरण से कोई लेना-देना नहीं है। उनका कहना है कि कॉलेज के पीछे रह रहे मजदूरों ने लाइन में कट लगाकर बिजली का उपयोग किया, जिसे गलत तरीके से उनके कॉलेज से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि वे खुद दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए गए हुए थे।
चुनावी सफर और मौजूदा स्थिति
गौरतलब है कि सलमान सईद कांग्रेस के टिकट पर चरथावल विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली। अब उनके कॉलेज में बिजली चोरी के इस मामले ने उन्हें एक नई मुश्किल में डाल दिया है।
प्रशासन इस मामले की विस्तृत जांच कर रहा है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जा सकती है।