पशुपालकों को जागरूक करने के लिए पशुपालन विभाग की 04 टीमें कर रही क्षेत्रीय भ्रमण
हिन्दुस्तान मिरर :अलीगढ़, 11 फरवरी 2025– मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दिवाकर त्रिपाठी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2024-2025 के अंतर्गत मण्डल स्तरीय पं. दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य शिविर का आयोजन 13 फरवरी को किया जाएगा। यह शिविर विकास खंड लोधा के पुरानी नगर पंचायत कार्यालय के सामने, पथवारी मडराक में आयोजित होगा।
शिविर के प्रचार-प्रसार के लिए पशुपालन विभाग सक्रिय
शिविर की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पशुपालन विभाग की 04 टीमें क्षेत्र में भ्रमण कर रही हैं। ये टीमें वाहनों के माध्यम से निकटवर्ती ग्रामों में जाकर पशुपालकों को पम्पलेट वितरित कर जागरूक कर रही हैं। इस अभियान के तहत पशुपालकों को बताया जा रहा है कि वे अपने पशुओं की किसी भी स्वास्थ्य समस्या का समाधान शिविर में करा सकते हैं।
पशुपालकों से शिविर में भाग लेने की अपील
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने क्षेत्रीय पशुपालकों से अपील की कि वे 13 फरवरी को मडराक में आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और अपने पशुओं की बीमारियों का निःशुल्क उपचार कराएं। साथ ही, शिविर में पशुओं के पोषण संबंधी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा और विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।
शिविर में मिलेंगी ये सुविधाएं:
✅ निःशुल्क पशु चिकित्सा एवं उपचार
✅ पशुओं के पोषण संबंधी परामर्श
✅ विभागीय योजनाओं की जानकारी
✅ पशुपालकों की समस्याओं का समाधान
शिविर का लाभ उठाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और अपने पशुओं की बेहतर देखभाल करें!