प्रदर्शनी में स्पोर्ट्स के अंतर्गत रस्सा कशी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

हिन्दुस्तान मिरर दिनांक 12-2-2025– राजकीय औद्योगिक एवं कृषिप्रदर्शनी मैं प्रदर्शनी स्पोर्ट्स के अंतर्गत रस्सा कशी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी ने किया रस्साकशी प्रतियोगिता में 40 टीमों ने प्रतिभा किया जिसमें विशेष आकर्षण का केंद्र 50 वर्ष से अधिक उम्र की की महिलाओं का प्रतियोगिता में प्रतिभा रहा
विजेता खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के  का पुरस्कार वितरण का मुख्य अतिथि मानव महाजन जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी अलीगढ़ ने किया
विशिष्ट  अतिथि के रूप में अर्जुन सिंह फकीरा डॉ राकेश सक्सेना प्रमोद शर्मा योगेश  शर्मा बलीउज़मा खान नाजिम चमन जीशान नवाब  धीरज सिंह
इस प्रतियोगिता का संचालन  रस्सा कसी संगठन के महासचिव तस्लीम मुख्तार ने किया  

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में
एम ए जावेद मनोज चौधरी जीनत


जीशान नवाब अमित सारस्वत रहे
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है
12 वर्षीय बालिका वर्ग में चिरंजीलाल कन्या इंटर कॉलेज प्रथम
ए बी के स्कूल  ए एम यूं द्वितीय महिला वर्ग में प्रथम अलीगढ़ फाइटर एवं द्वितीय स्थान धर्म समाज महाविद्यालय  ने प्राप्त किया
12 वर्षीय बालक वर्ग में सारस्वत फिजिकल अकैडमी प्रथम स्थान एवं देहरादून वर्ल्ड पब्लिक स्कूल खेर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
पुरुष वर्ग में  प्रथम स्थान नीतू तोमर क्लब एवं  द्वितीय स्थान वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़ ने हासिल किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *