हिंदुस्तान मिरर: 30 जनवरी को सुबह 9 बजे कलैक्ट्रेट से होगी शुरुआत
अलीगढ़, 28 जनवरी 2025 (सू0वि0): जिलाधिकारी संजीव रंजन 30 जनवरी को प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (न्यूट्री सीरियल्स घटक) के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय रोड शो को कलैक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पोषण सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और कृषि से जुड़े नवाचारों को बढ़ावा देना है।
रोड शो का रूट:
यह रोड शो कलैक्ट्रेट से प्रारंभ होकर सेंटर प्वाइंट, मैरिस रोड, केला नगर चौराहे से होते हुए क्वार्सी कृषि फार्म परिसर पर समाप्त होगा।
अधिकारी का अनुरोध:
उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोड शो में आमजन, गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि इस पहल से जिले में कृषि जागरूकता को नई दिशा मिलेगी।
कार्यक्रम का उद्देश्य:
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों को पोषणयुक्त अनाज की खेती के प्रति प्रोत्साहित करना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाना है।
समाप्ति स्थल पर विशेष कार्यक्रम:
रोड शो के समापन के बाद क्वार्सी कृषि फार्म परिसर में कृषि से संबंधित जागरूकता और नई तकनीकों पर आधारित विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
निवेदन:
सभी नागरिकों से अपील है कि वे इस रोड शो में भाग लेकर पोषण और कृषि के महत्व को समझें और इसे बढ़ावा देने में सहयोग करें।