हिन्दुस्तान मिरर :जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 29 दिसंबर को, डीएम करेंगे अध्यक्षता
अलीगढ़, 27 जनवरी :जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की शासीनिकाय की बैठक 29 दिसंबर को आयोजित होगी। यह बैठक दोपहर 12 बजे कलैक्ट्रेट सभागार में होगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय और स्थान पर बैठक में अद्यतन सूचनाओं के साथ स्वयं उपस्थिति सुनिश्चित करें। बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति और आवश्यक सुधारों पर चर्चा की जाएगी।