हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़: बिजौली ब्लॉक के हरनोट भोजपुर में हुए उपचुनाव में रविता यादव ने नीलम को 116 वोटों से हराया
जनपद अलीगढ़ के ब्लॉक बिजौली स्थित ग्राम पंचायत हरनोट भोजपुर में हुए उपचुनाव में 6 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था। मुख्य मुकाबला रविता यादव और नीलम के बीच हुआ, जिसमें रविता यादव ने 116 वोटों से जीत दर्ज कर ग्राम प्रधान पद हासिल किया।
चुनाव परिणाम: कड़ा मुकाबला, रविता यादव की जीत
रविता यादव ने कुल 626 वोट प्राप्त किए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी नीलम को 510 वोट मिले। इस प्रकार रविता यादव ने 116 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।
रविता यादव का पहला संदेश
जीत के बाद, ग्राम प्रधान बनीं रविता यादव ने गांववासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह जीत पूरे गांव की जीत है। मैं सभी को साथ लेकर चलूँगी और गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगी। मेरी प्राथमिकता होगी कि गांव में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाया जाए, महिलाओं और युवाओं को सशक्त किया जाए तथा हर व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे।”
गांववासियों ने भी खुशी जाहिर की और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया। अब उम्मीद की जा रही है कि रविता यादव के नेतृत्व में हरनोट भोजपुर के विकास में तेजी आएगी।
रिपोर्ट: राहुल शर्मा