अन्तर्विभागीय समन्वय से प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए
स्कूलों एवं विद्यालयों में नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश
अलीगढ़, 30 जनवरी 2025 (सू0वि0): जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन सेंटर (NCORD) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार पर रोक लगाने और प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
सीमाओं पर कड़ी निगरानी और समन्वित प्रयास
जिलाधिकारी ने कहा कि अलीगढ़ जिले की सीमाएं प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ हरियाणा राज्य से भी सटी हुई हैं। ऐसे में सभी सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखते हुए नशीले पदार्थों के अवैध आवागमन को पूरी तरह से रोका जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को अन्तर्विभागीय समन्वय से कार्य करते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अवैध बिक्री पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश
जिलाधिकारी ने गत माह की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए प्रवर्तन की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए, विशेष रूप से स्कूलों के आसपास बिकने वाले नशीले पदार्थों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम अनिवार्य
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्कूलों एवं विद्यालयों में नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं। इसके माध्यम से बच्चों एवं युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जाए ताकि वे इससे बचाव कर सकें।
सार्वजनिक स्थानों पर विशेष अभियान
डीएम ने विशेष रूप से बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नशे में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी काउंसलिंग कराने तथा नशामुक्ति केंद्र भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को नशे के विरूद्ध शपथ भी दिलाई।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त), जिला आबकारी अधिकारी डी.के. गुप्ता, आबकारी निरीक्षकगण एवं जिला स्तरीय समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।