हिन्दुस्तान मिरर अलीगढ़ 13 फरवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा 22 फरवरी, 2025 को ‘समावेशी विकास और विकसित भारत के लिए लैंगिक मुख्यधारा’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें व्यक्तिगत और ऑनलाइन दोनों तरह की भागीदारी होगी।
संगोष्ठी की संयोजक और विभाग की अध्यक्ष प्रो. सबा खान ने बताया कि एएमयू की कुलपति प्रो. नईमा खातून सेमिनार की मुख्य संरक्षक हैं, जबकि कृषि विज्ञान संकाय के डीन प्रो. अकरम अहमद खान संरक्षक हैं।
एएमयू रजिस्ट्रार श्री मोहम्मद इमरान (आईपीएस) और एएमयू वित्त अधिकारी प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि होंगे।
दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी इरविन कॉलेज में विकास संचार एवं विस्तार गृह विज्ञान विभाग की प्रमुख प्रो. सरिता आनंद मुख्य भाषण देंगी, जिसमें लैंगिक मुख्यधाराकरण और सतत विकास के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी जाएगी।
प्रो. सबा खान ने इस बात पर जोर दिया कि इस सेमिनार का उद्देश्य समावेशी विकास, लैंगिक समानता और भारत के विकसित भारत बनने के दृष्टिकोण के बीच महत्वपूर्ण अंतर को तलाशना है। कार्यक्रम में समाज के सभी क्षेत्रों में सतत विकास, सामाजिक न्याय और समान अवसरों को बढ़ावा देने में लैंगिक मुख्यधाराकरण की भूमिका पर प्रकाश डाला जायेगा। सेमिनार में भाग लेने के इच्छुक शिक्षक, उद्योग पेशेवर, शोध छात्र और स्नातकोत्तर छात्र 15 फरवरी, 2025 तक निम्नलिखित लिंक पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं https://forms.gle/dQP8qJ4BBAzyU8C49