हिन्दुस्तान मिरर अलीगढ़ 12 फरवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भाषा विज्ञान विभाग की प्रोफेसर शबाना हमीद को 11 फरवरी, 2025 से उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि 1 जुलाई, 2027 तक विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
प्रो. हमीद ने एम.फिल. और पीएच.डी. एएमयू से प्राप्त की और 1995 से विश्वविद्यालय में पढ़ा रही हैं। उन्होंने भाषा विज्ञान के क्षेत्र में सक्रिय रूप से योगदान दिया है और भारत और विदेशों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सेमिनारों और सम्मेलनों में शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं।
उनके कई शोध पत्र प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके है, जिनमें साउथ एशियन लैंग्वेज रिव्यू (नई दिल्ली), जॉन बेंजामिन (एम्सटर्डम एवं फिलाडेल्फिया), कैम्ब्रिज स्कॉलर्स पब्लिशिंग (यूके), लैंग्वेज इन इंडिया (यूएसए), लिनकोम (जर्मनी), और अलीगढ़ जर्नल ऑफ लिंग्विस्टिक्स शामिल हैं।
अपने शोध योगदान के अलावा, प्रो. हमीद ने एनसीपीयूएल, सीआईआईएल-मैसूर और एएमयू के भाषा विज्ञान विभाग और विमेंस कॉलेज जैसे संस्थानों द्वारा आयोजित कई कार्यशालाओं में भाग लिया है।