टेबलेट पाकर खिल उठे विद्यार्थियों के चेहरे

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत प्रशिक्षुओं को निशुल्क टेबलेट वितरण

हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 11 मार्च 2025: उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत प्रेम इंस्टिट्यूट ऑफ प्राइवेट आईटीआई, ताहरपुर, इगलास (अलीगढ़) में सत्र 2022 के प्रशिक्षुओं को निशुल्क टेबलेट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रवेक्षक नोडल अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी इगलास उपस्थित रहे।

28 प्रशिक्षुओं को मिला टेबलेट

संस्थान में कुल 28 प्रशिक्षुओं को निशुल्क टेबलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षुओं को यह संदेश दिया गया कि वे टेबलेट का सही दिशा में प्रयोग करें और अपने कौशल विकास में इसका सदुपयोग करें

सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर संस्थान के विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—

  • संस्थान के सचिव (संस्थान नोडल अधिकारी) श्री ऋषि कुमार
  • संस्थान के निदेशक श्री रवि चौधरी
  • धर्म ज्योति महाविद्यालय के प्रबंधक श्री सुरेश चंद्र (भगत जी)
  • अध्यक्ष श्री संजय सिंह
  • संस्थान के प्रधानाचार्य श्री लालराम बघेल
  • विभागाध्यक्ष/प्राचार्य श्री मुकेश सारस्वत
  • शिक्षकगण: रंजना शर्मा, भावना वार्ष्णेय, पवन कुमार, कु० डॉली वार्ष्णेय, दीपक कश्यप, देवेंद्र आदि

योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल रूप से सक्षम बनाना और उनकी शिक्षा को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में योग्य छात्रों को निशुल्क टेबलेट वितरित किए जा रहे हैं

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों, शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *